पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, दो आत्मघाती हमलावर मारे गए
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान में बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है। अभियान के दौरान दो आत्मघाती हमलावर मारे गए। पुलिस ने बताया कि यह हमला सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किया गया। लोरालई में यह हमला करने की कोशिश की गई थी। हमलावरों ने सुरक्षा बलों के वाहन पर हमला कर दिया था। इसके बाद गोलीबारी में अर्धसैनिक बल के दो जवान घायल हो गए। एक आतंकवादी भी मौके पर मारा गया।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों से घिरने पर दूसरे आतंकवादी ने खुद को बम से उड़ा दिया। उन्होंने कहा कि घायल सैनिकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा गया है और दोनों खतरे से बाहर हैं।
हमले के बाद सुरक्षा बलों के साथ-साथ बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया। उसने इलाके को घेर लिया। हमलावरों के अवशेषों से उनकी शिनाख्त के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment