घाटी में सेना को मिलने जा रही हैं 40 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट, AK-47 की गोली भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आए दिन सेना के जवानों को आतंकियों से दो-दो हाथ होना पड़ता है। आतंकियों की अंधाधुंध गोलीबारी में हमारे जवान भी कई बार शहीद हो जाते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने घाटी में सेना के जवानों की सुरक्षा के लिए एक ऐसा कवच कश्मीर भेजने की तैयारी कर ली है, जो उनकी रक्षा करेगा। दरअसल, पहली बार देश में बनी करीब 40 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट की खेप कश्मीर भेजी जा रही है। ये जैकेट कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट चल रहे सेना के जवानों को मुहैया कराई जाएगी।

समय से पहले ही सेना को मिल जाएंगी ऑर्डर दी गईं जैकेट

इस जैकेट की खासियत यही होगी कि इसे पहनने के बाद एके-47 की तड़ातड़ गोलीबारी भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। ये जैकेट स्टील से बनी गोलियों को भी झेल सकेगी। फिलहाल इन जैकेट को कानपुर स्थित सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो पहुंचाया गया है। यहां से जल्द ही इन्हें जम्मू-कश्मीर भेजा जाएगा। इन्हें बनाने वाली कंपनी की तरफ से मेजर जनरल अनिल ओबेरॉय ने बताया कि वो सेना को समय से पहले ही इन जैकेट का ऑर्डर पूरा कर देंगे। सरकार ने यह ऑर्डर पूरा करने के लिए कंपनी को 2021 तक की तारीख दी है, लेकिन 2020 के अंत तक सारी जैकेट बन कर तैयार हो जाएंगी।

रक्षा मंत्रालय ने किया था 639 करोड़ रुपए का सौदा

आपको बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने सेना को पिछले साल ही बुलेटप्रूफ जैकेट देने की योजना बनाई थी, जिसके लिए सेना ने 639 करोड़ रुपए का सौदा किया था। इसके तहत सेना को 1.86 लाख उच्च स्तरीय जैकेट मिलनी हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इस प्रोजेक्ट से सरकार की मेक इन इंडिया योजना को भी बढ़ावा मिलेगा। इसे भारतीय सेना और उद्योगों का आत्मविश्वास बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।

क्या खास है इस जैकेट में?

इन जैकेटों को बोरॉन कार्बाइड सेरेमिक से तैयार किया गया है, जो कि सुरक्षा के लिए सबसे हल्का और बेहतरीन मैटेरियल है। ये जैकेट जवानों के शरीर को 360 डिग्री सुरक्षा देगी, जिससे युद्ध और एंटी टेरर ऑपरेशन में भी इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा। मॉड्यूलर पार्ट्स से बनी होने के कारण ये लचीली हैं और पहनने में आसान तथा सुविधाजनक भी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.