सिद्धू को फिर मिला पाकिस्तान से न्योता, इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए बुलाया

इस्लामाबाद। एक बार पाकिस्तान जाकर जबरदस्त तरीके से विवादों में आए कांग्रेस के बड़े नेता नवजोत सिंह सिद्धू को फिर से पाकिस्तान जाने का न्योता मिला है। दरअसल, करतारपुर कॉरिडोर उद्धाटन समारोह के लिए सिद्धू को पाकिस्तान जाने का न्योता दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से सिद्धू को विशेष निमंत्रण भेजा गया है।

सिद्धू फिर जा सकते हैं पाकिस्तान

खबरों की मानें तो सिद्धू ने इस न्योते को स्वीकार कर लिया है और वो पाकिस्तान जा भी सकते हैं। बता दें कि भारत सरकार ने पहले ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत करीब 60 लोगों का नाम पाक के साथ साझा किया है, जो आम श्रद्धालुओं की तरह पहले जत्थे में करतारपुर साहिब जाएंगे।

सिद्धू ने स्वीकारा इमरान का विशेष निमंत्रण

पाक पीएम इमरान नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे। इस न्योते पर पाक की सत्तारुढ़ तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की संघीय सरकार ने करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है। बयान में आगे बताया गया है कि सिद्धू ने इमरान खान के इस विशेष निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

दावतनामे पर सिद्धू का शुक्रिया

PTI का कहना है कि सिद्धू ने इस ऐतिहासिक अवसर पर शामिल होने के लिए दिए गए दावतनामे पर इमरान का शुक्रिया अदा किया है। वह नौ नवंबर के समारोह में शामिल होंगे। सिद्धू ने कहा कि करतारपुर गलियारे के निर्माण और उद्घाटन से सिख धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों में बेहद सकारात्मक संदेश गया है।

इन पर सौंपी गई थी सिद्धू को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इमरान ने सीनेटर फैसल जावेद को सिद्धू को निमंत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसके बाद जावेद ने सिद्धू से संपर्क कर उन्हें निमंत्रित किया। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू जब पिछली बार पाकिस्तान यात्रा पर गए थे, तो उन्होंने अपने लिए मुसीबत मोल ली थी। पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को गले लगाने और इमरान से उपहार स्वीकारने के बाद सिद्धू की काफी आलोचना हुई थी।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.