अमरीका: ओकलाहोमा में दो भारतीय छात्रों की डूबने से हुई मौत, दोनों आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे

वाशिंगटन। अमरीका के ओकलाहोमा में दो भारतीय छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। डेविस के टर्नर फॉल इन दोनों की डूबने से मौत हुई है। डेविस पुलिस के अनुसार मंगलवार को एक छात्र तालाब में डूब रहा था। उसे बचाने के लिए उतरा दूसरा छात्र भी पानी में फंस गया। दोनों की डूबकर मौत हो गई। बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दोनों छात्रों की लाश मिल गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों छात्र आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। मरने वाले छात्रों की पहचान अजय कुमार कोयलामुड़ी (23) और तेजा कौशिक वोलेटी (22) के रूप में हुई है। यह दोनों टेक्सास यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे।
इस पर डेविस पुलिस ने कहा, दोनों छात्रों के तैराकी नहीं आती थी और उन्होंने लाइफ जैकेट भी नहीं पहनी थी। वहीं पहले इसमें से एक छात्र डूब रहा था। उसे बचाने के लिए दूसरा छात्र भी पानी में कूद गया। इसके बाद दोनों ही छात्र डूब गए।
बाद में राहत कर्मियों के सदस्यों ने दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए। डेविस पुलिस ने युवाओं की मौत की खबर भारतीय दूतावास को दे दी है। कौशिक मूल रूप से कनिगिरि का रहने वाला था और टेक्सास यूनिवर्सिटी से एमएस कर रहा था। अजय नेल्लौर का रहने वाला था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment