Header Ads

अमरीका और इजरायल के बीच बड़ा रक्षा समझौता, नेतन्याहू से चर्चा को तैयार ट्रंप

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनका इजरायल के साथ रक्षा समझौते पर विचार चल रहा है। इसे अमरीका और मध्य एशियाई देश के बीच बड़ा रक्षा संबंध माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया कि उन्होंने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर आपसी रक्षा सहयोग आगे ले जाने की कोशिश की है। इस मामले को लेकर उनसे खास चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि इजरायल में चुनाव के बाद वे इस पर बातचीत जारी रखना चाहेंगे।

पाकिस्तान कश्मीर को छोड़ कराची को बचाने के लिए बेचैन, धारा 149 लगाकर कर रच रहा बड़ी साजिश

netanyahu.jpg

फोन पर यह वार्ता इजरायल में चुनाव से ठीक पहले हुई है। चुनाव में नेतन्याहू की पार्टी का विपक्षी पार्टी ब्लू एंड व्हाइट से कड़ा मुकाबला है। अमरीकी विदेश विभाग के अनुसार,सात सामूहिक रक्षा समझौतों का सदस्य है।

इनमें उत्तर अटलांटिक संधि संगठन,दक्षिण पूर्व एशिया संधि, रियो संधि, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ एक रक्षा संधि, और जापान, दक्षिण कोरिया और फिलीपींस के साथ द्विपक्षीय संधियां शामिल हैं।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.