मशहूर वकील राम जेठमलानी का निधन, 95 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली। मशहूर वकील और नेता राम जेठमलानी का निधन हो गया है। 95 साल की उम्र में राम जेठ मलानी का निधन हुआ है। पिछले कुछ समय से मलानी बीमार चल रहे थे। राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद जेठमलानी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। आज सुबह उन्होंने दिल्ली स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। राम जेठमलानी के निधन से राजनीति क्षेत्रों में शोक की लहर है।

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में राम जेठमलानी केंद्रीय मंत्री रह चुके थे। उन्होंने कानून, न्‍याय और कंपनी अफेयर मंत्री का पद संभाला था।

ये भी पढ़ें: ISRO के चेयरमैन का दावा, 14 दिनों के भीतर चंद्रयान-2 के लैंडर 'विक्रम' से किया जाएगा संपर्क साधने का प्रयास

 

बता दें कि राम जेठमलानी चारा घोटाला मामले में आरोपी लालू प्रसाद यादव से लेकर राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या के आरोपियों तक का केस लड़ा चुके थे। साथ ही सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में अमित शाह से लेकर संसद हमले में अफजल गुरु तक का की पैरवी कर चुके थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.