दिग्गज सेरेना को हराकर 19 साल की एंड्रिस्कू ने जीता यूएस ओपन का खिताब
न्यूयार्क। कनाडा की 19 साल की टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रेस्कू बड़ा धमाका कर दिया है। एंड्रेस्कू ने अमेरिका की दिग्गज टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स को हराकर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के महिला एकल का खिताब जीत लिया।
19 साल की बियांका ने सेरेना को सीधे सेट में 6-3, 7-5 से हराकर न सिर्फ अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता बल्कि सेरेना को अपना रिकार्ड 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने से रोक दिया।
सेरेना को लगातार दूसरे साल फ्लशिंग मिडोस (अमेरिका ओपन) के फाइनल में हार मिली है। बीते साल जापान की नाओमी ओसाका ने हराया था, लेकिन इस बार उनका खिताब जीतने का सपना आखिर सपना ही बनकर रह गया।
दूसरी ओर, बियांका ओपन एरा में अमेरिकी ओपन के मेन ड्रा टूनार्मेट डेब्यू के बाद खिताब जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। 1968 में इस टूनार्मेंट की शुरुआत हुई थी।
बियांका ने अब तक अपने करियर में सिर्फ चार मेजर टूनार्मेंटों में हिस्सा लिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment