मैच शुरू होने से पहले विवियन रिचर्ड्स को आए चक्कर, दो कंधों के सहारे ले जाना पड़ा मैदान से बाहर

जमैका। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में कुछ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। दरअसल, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर विविवयन रिचर्डस की तबियत अचानक खराब हो गई। लाइव प्रसारण के दौरान अचानक वो बेहोश से हो गए और मैदान पर गिर गए। आनन-फानन में विवियन रिचर्डस को ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। हालांकि लंच के बाद विवियन रिचर्ड्स एकबार फिर से कॉमेंट्री बॉक्स के साथ जुड़ गए थे।

विवियन रिचर्ड्स को हो गई थी डीहाइड्रेशन की समस्या

जानकारी के मुताबिक, विवियन रिचर्डस सोनी टीवी पर मैच से पहले का शो अटेंड कर रहे थे। इसी दौरान वो कुछ असहज लगे। तुरंत उन्हें मैदान के बाहर दो वालंटियर की मदद से ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, 67 साल के विवियन रिचर्डस की तबियत मौसम में बदलाव की वजह से हुई थी। बताया जा रहा है कि विवियन रिचर्ड्स को डीहाइड्रेशन की समस्या हुई और उन्हें चक्कर आने लगे थे। बाद में वो दूसरे सेशन में कॉमेंट्री बॉक्स में नजर आए थे।

 

vivian_richards_2.jpg

कॉमेंट्री के दौरान विवियन रिचर्ड्स ने अपने फैंस से कहा, 'मैं दुनियाभर में अपने फैंस से कहना चाहूंगा कि मैं अब ठीक हूं और मैं वापस कॉमेंट्री बॉक्स में जुड़ गया हूूं।

बता दें कि मैच के पहले दिन भारत ने 90 ओवर में 5 विकेट खोकर 264 रन बनाए, जिसमें कप्तान विराट कोहली(76) और मयंक अग्रवाल (55) की अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं। इनके अलावा हनुमा विहारी 42 रन और रिषभ पंत 27 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.