पाकिस्तान: सिख लड़की का जबरन धर्मांतरण कराकर किया निकाह, दबाव के बाद पीड़िता को परिवार को सौंपा

लाहौर। पाकिस्तान में एक सिख लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। लाहौर के ननकाना साहिब क्षेत्र से यह लड़की बीते कई दिनों से लापता थी। गुरुवार को उसे जबरन इस्लाम कबूल कराने के बाद मुस्लिम शख्स से उसकी शादी कराए जाने की सूचना सामने आई है। 19 साल की लड़की गुरुद्वारा तंबू साहिब के ग्रंथी(पुजारी) भगवान सिंह की बेटी है।बताया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद सिख लड़की को परिवार के पास सौंप दिया गया है।

'कश्मीर आवर' के लिए सड़कों पर उतरे पाकिस्तानी, इमरान ने भारत को अंजाम भुगतने की दी धमकी

 

गुंडे जबरन घर से उठाकर ले गए

लड़की परिवार बीते कई दिनों से परेशान थे और दर-दर भटक रहा थे। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर प्रशासन ने उनकी सुनी तो वह राज्यपाल के घर के सामने खुद को आग लगा लेंगे। लड़की के भाई का कहना है कि उसकी सबसे छोटी बहन को कुछ गुंडे जबरन घर से उठाकर ले गए। उन्होंने उसे काफी प्रताड़ित किया और जबरन इस्लाम कबूल करवाया।

लड़की के परिजनों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में कराई। इसके अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात भी की मगर किसी ने उनकों आश्वासन तक नहीं दिया। वह गुंडे दोबारा घर पर आए और शिकायत वापस लेने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यदि हम शिकायत वापस नहीं लेते हैं तो उन्हें जबरन इस्लाम कबूल करवा दिया जाएगा। परिवार ने प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीन आसिफ सईद खोसा से लड़की की सुरक्षित रिहाई की अपील की थी।

 

घटना का असर करतारपुर कॉरिडोर पर पड़ सकता है

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और अकाली दल ने नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना की घोर निंदा की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को यह मुद्दा उठाने के लिए कहा। पीड़िता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी है। इसमें उसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया जा रहा है। उसका नाम आएशा रखा गया है। इसके बाद मौलवी ने एक मुस्लिम आदमी से उसकी शादी करवा दी।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने विदेश मंत्री एस.जयशंकर से भी मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया ।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.