आर्टिकल 370 हटाने पर मोदी सरकार पर भड़कीं उर्मिला मातोंडकर, प्रक्रिया को बताया अमानवीय

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद देश भर में पैदा हुए घमासान की जद में अब बॉलीवुड भी आ गया है।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

e.png

अभिनेत्री का कहना है कि वह और उनके पति पिछले 22 दिनों से कश्मीर में हैं। इस दौरान वह अपने माता-पिता से बात तक नहीं कर पा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार नया प्लान, हिरासत में रखे गए नेताओं की ऐसे होगी रिहाई

e4.png

अभिनेत्री ने यह भी कहा कि दरअसल, सवाल कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 हटाने का नहीं है। लेकिन इसके लिए अमानवीय तरीके अपनाए गए हैं।

गौरतलब है कि उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीर निवासी मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है।

ईडी के निशाने पर डीके शिवकुमार, आय से अधिक संपत्ति केस में हो सकते हैं पेश

 

 

e5.png

दरअसल, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर उस समय भी खासी चर्चा में रहीं थी, जब उन्होंने अपनी उम्र से 9 साल छोटे मोहसिन अख्तर नाम के युवक से शादी की थी।

इस चर्चा के पीछे उनका कथित धर्म परिवर्तन भी एक बड़ा मामला रहा था।

जम्मू—कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने की गोलीबारी, दुकानदार की मौत

 

e1.png

हालांकि खुद उर्मिला के पति मोहसिन यह बात कह चुके हैं कि अभिनेत्री ने धर्म नहीं बदला है। मोहसिन कश्मीर के रहने वाले हैं और एक बिजनेस फैमिली से संबंध रखते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.