Skoda Rapid राइडर एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत महज 6.99 लाख रुपये

नई दिल्ली: स्कोडा ऑटो इंडिया ( Skoda ) ने भारत में Rapid Rider एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसका प्राइज है। बता दें कि स्कोडा रैपिड राइडर एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है। यह एक सेडान कार है जो बेहद ही स्टाइलिश है और इसे बेहद ही स्पोर्टी लुक दिया गया है।

रैपिड राइडर एडिशन कैंडी व्हाइट और कॉर्बन स्टील जैसे दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस कार के लिमिटेड एडिशन में कई सारे फीचर्स ऐड किए हैं जो ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।

इंजन

रैपिड राइडर एडीशन में 1.6 लीटर का MPI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 bhp का पावर और 153Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

गोरखपुर के सांसद रविकिशन के पास है लग्जरी कारों का जबरदस्त कलेक्शन, देखकर आप भी कहेंगे वाह

सेफ्टी फीचर्स

इस कार के साथ आने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग्स ( Airbag ) , ABS, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी ग्लेयर IRVM, रियर विंडस्क्रीन डीफॉगर, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, रफ रोड पैकेज और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर दिए गए हैं। इस कार में तकनीकी रूप से कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Skoda Rapid Rider

इन कारों से होगा कड़ा मुकाबला

आपको बता दें स्कोडा रैपिड राइडर एडिशन का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज , Hyundai Verna , होंडा सिटी और फोक्सवैगन वेंटो जैसी कारों से होने वाला है। इस कार के लिमिटेड लिमिटेड एडिशन वर्जन में ग्लॉस बैक फिनिश्ड ग्रिल और B-पिलर्स दिए गए हैं। एंट्री लेवल ट्रिम होने के कारण लिमिटेड एडिशन मॉडल में एलॉय व्हील्स नहीं दिए गए हैं।

बारिश या किसी आपदा में ऐसे करें अपने कार को सुरक्षित, नहीं होगा कोई नुकसान

इसके अलावा, कंपनी रैपिड राइडर स्पेशल एडिशन पर 4 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी (सभी स्कोडा कारों में यह स्टैंडर्ड है) ऑफर कर रही है, इसमें वॉरंटी के साथ रोड साइड असिस्टेंस भी शामिल है। कस्टमर्स स्कोडा शील्ड प्लस ऑफर भी हासिल कर सकते हैं, जो कि वॉरंटी को बढ़ाकर 6 साल कर देता है और इसमें मोटर इंश्योरेंस, रोड साइड असिस्टेंस और एक्सटेंडेड वॉरंटी भी शामिल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.