Sawan 2019 : मंगलवार को करें ये पांच उपाय, हनुमानजी दूर करेंगे कष्ट

सावन महीने ( month of sawan ) में मंगलवार को हनुमान जी की आराधना करना बड़ा ही फलदायी माना जाता है। कहा जाता है कि जो भी सावन 2019 में ( Sawan 2019 ) हनुमानजी की साधना करता है, उससे भगवान शिव ( Lord Shiva ) शिघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। अगर सावन महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करना है तो हनुमानजी ( Hanuman ) की पूजा अवश्य करें।

सावन महीने के मंगलवार को हनुमानजी को प्रसन्न करना है तो ये पांच उपाय जरूर करें...

  1. सावन माह के मंगलवार को स्नान-ध्यान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। उसके बाद हनुमान मंदिर जाकर चमेली के तेल और सिंदूर मिश्रित चोला हनुमानजी को चढ़ाएं। ध्यान रहे कि चोला चढ़ाते समय हनुमानजी के सामने चमेली के तेल का दीपक जला कर जरूर रखें। चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब की फूल की माला पहनाएं। इसके बाद केवड़े का इत्र हनुमानजी मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें। ये सब करने के बाद पान का पत्ता ले और उस पर गुड़ और चना रख कर भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद तुलसी की माला लेकर "राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।" मंत्र का पांच माला जप करें। जप करने के बाद हनुमानजी को पहनाए गए गुलाब की फूल की माला में एक फूल तोड़कर उसे लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर में धन आने लगेगा।
  2. सावन महीने के किसी भी मंगलवार को सुबह में स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़े। उस पत्ते को साफ पानी में धोकर कुछ देर के लिए हनुमानजी की प्रतिमा के सामने रख दें। इसके बाद पत्ते पर केसर से श्रीराम लिख दें। इसके बाद उस पत्ते को अपने पर्स में रख दें। ऐसा करने से आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा। ध्यान रहे कि जब दोबारा सावन का महीना आये तो उस पत्ते को किसी नदी में प्रवाहित कर दें। फिर उस सावन महीने यही प्रक्रिया अपनाएं।
  3. सावन महीने में मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। पाठ करने के बाद हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं। अगर आपके जीवन में कोई समस्या है तो उसका निवारण करने के लिए भगवान हनुमान से प्रर्थना करें। ऐसा करने से आपकी सभी समस्या खत्म हो जाएगी।
  4. सावन महीने में मंगलवार के दिन ऐसे मंदिर जाएं, जहां भगवान शिव और हनुमानजी की प्रतिमा हो। वहां जाकर भगवान शिव और हनुमानजी के प्रतिमा के समक्ष शुद्ध घी के दीपक जलाएं। इसके बाद शिव चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपको भगवान शिव और हनुमानजी की कृपा प्राप्त होगी।
  5. सावन के मंगलवार को हनुमानजी के किसी मंदिर में जाएं और हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें और मनोकामना कहें। ऐसा करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और हर मनोकामना पूरी करते हैं।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.