कश्मीर पर मध्यस्थता: ट्रंप के दावे से कांग्रेस के निशाने पर PM मोदी, अमरीकी सांसद ने बताया शर्मनाक

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता ( Trump Kashmir Mediation Claim ) को लेकर आए डोनाल्ड ट्रंप के बयान का भारत समेत अमरीका में भी विरोध शुरू हो गया है। अमरीकी सांसद ब्रैड शरमन ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता का राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का प्रस्ताव बचकाना और शर्मनाक है और उन्होंने ट्रंप की इस गलती को लेकर वॉशिंगटन में भारत के राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला से माफी मांगी है।

 

कैलिफोर्निया के सैन फर्नाडो वैली के प्रतिनिधि शरमन ने साथ ही कहा कि भारत कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तीसरे पक्ष के मध्यस्थता के प्रस्ताव का हमेशा से विरोध करता रहै है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में ट्रंप से मध्यस्थता के लिए कभी नहीं कहा होगा।

डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भारत ने किया खारिज, कश्मीर मुद्दे पर कभी नहीं की मध्यस्थता की पेशकश

 

उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, "मैंने ट्रंप के बचकाने और शर्मनाक बयान के लिए भारतीय राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला से माफी मांगी है।" उन्होंने कहा, "जो भी दक्षिण एशिया की विदेश नीति के बारे में कुछ भी जानता है वह यह भी जानता है कि भारत हमेशा कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा मध्यस्थता ( Trump Kashmir Mediation Claim ) का विरोध करता रहा है। हर कोई जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी कभी भी ऐसा नहीं कहेंगे। ट्रंप का बयान बचकाना और भ्रामक है। यह शर्मनाक है।"

 

राष्ट्रपति ट्रंप ने अमरीका दौरे पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे पाकिस्तान के साथ विवाद को लेकर मध्यस्थता ( Trump Kashmir Mediation Claim ) का आग्रह किया है।

पकड़ा गया ट्रंप का झूठ, अमरीका ने माना द्विपक्षीय वार्ता से निकलेगा कश्मीर मुद्दे का हल

 

भारत ने तत्काल ट्रंप के दावे ( Trump Kashmir Mediation Claim ) को खारिज कर दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ऐसा कोई आग्रह नहीं किया।"

 

वहीं, कश्मीर पर ट्रंप के दावे को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने इसको देश के साथ विश्वासघात बताया है और इस पर पीएम मोदी से जवाब मांगा है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘जम्मू-कश्मीर मुददे पर भारत किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता।

ओवैसी ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर ली चुटकी, कहा-PM मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का खुलकर किया विरोध

ऐसे में मध्यस्थता ( Trump Kashmir Mediation Claim ) के लिए किसी थर्ड पार्टी को आमंत्रित करना देश के हितों के साथ बड़ा धोखा है। सुरजेवाला ने कहा कि इस विषय पर प्रधानमंत्री मोदी देश को जवाब दें। आपको बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर उनसे मदद मांगी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.