सलमान के आगे अक्षय को माननी पड़ी हार,एक कॉल पर पूरी की 'दबंग खान' की ये फरमाईश

बॉलीवुड गलियारों में ऐसी खबरें हैं कि अगले साल ईद के मौके पर सलमान खान ( Salman Khan ) और अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की फिल्मों में क्लैश हो सकता है। इसस जुड़ी अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने हाल में अक्षय कुमार को फोन किया और अगले साल होने जा रही बॉक्स ऑफिस क्लैश को टालने की बात कही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब सलमान खान को यह पता चला कि अगले साल ईद के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' उनकी फिल्म 'ईंशाअल्लाह' के साथ क्लैश हो सकती है तो 'भाईजान' ने अक्षय को इस सिलसिले में फोन किया।

 

salman-khan-make-call-to-akshay-kumar-regarding-bollywood-clash

सलमान खान ने हाल ही में अक्षय को फोन किया और कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि दो मेगा फिल्मों में कोई टकराव न हो। बेशक यह उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए अच्छा होगा। ईद का त्यौहार पर हमेशा सलमान खान की फिल्म रिलीज होती है। इस लिस्ट में 'बॉडीगार्ड', 'किक', 'एक था टाइगर' और 'रेस 3' शामिल हैं।

 

salman-khan-make-call-to-akshay-kumar-regarding-bollywood-clash

अयान मुखर्जी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीजिंग डेट में बदलाव कर दिया ताकि उनकी फिल्म 'दबंग 3' से क्लैश ना हो। वहीं 2016 में, शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान की 'सुल्तान' से होने वाली क्लैश से बचने के लिए अपनी फिल्म 'रईस' की रिलीज को कई महीने पीछे कर दिया।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.