ऐश्वर्या की इस हरकत से इरिटेट हुए लोग, कहा- बेटी के कंधे दर्द करने लगेंगे, अब 3 साल की बच्ची नहीं है वो जो...

बॅालीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा Aishwarya Rai Bachchan हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर उन्हें बेटी Aradhya Bachchan के साथ देखा जाता है। लेकिन ऐसा देखा जाता है की जब-जब आराध्या और ऐश्वर्या साथ होते हैं ऐश ने उनका हाथ पकड़ा होता है। उनकी कई तस्वीरें इसी तरह की हैं। ऐसे में ऐश्वर्या को लेकर कुछ यूजर्स एक सवाल कर रहे हैं।

 

aishwarya-rai-trolled-on-social-media-holding-aradhya-bachchan-hand

एक यूजर का कहा,' उम्मीद करते हैं की ऐश्वर्या की बेटी के कंधों में दर्द नहीं रहता होगा ऐसी पोजीशन में...।'

 

aishwarya-rai-trolled-on-social-media

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्लीज उसका हाथ छोड़ दो वो खुद चल सकती है।'

 

aishwarya-rai-bachchan-family

गौरतलब है की आखिरी बार ऐश्वर्या फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आई थीं। जल्द ही वह अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'गुलाब जामुन' में नजर आएंगी। इसी के साथ अगर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल में मालदीव जाकर पति अभिषेक के साथ मैरिज एनिवर्सरी मनाई थी। इस दौरान की कई तस्वीरें लगातार वायरल हुई थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.