स्वरा भास्कर ने कन्हैया कुमार सहित जिस-जिस प्रत्याशी के लिए किया चुनाव प्रचार, उनकी डूब रही लुटिया

आमतौर पर देखा गया है कि चुनावी मौसम में माहौल बनाने के लिए अक्सर फिल्मी सितारों का सहारा लिया जाता है। इसी तर्ज पर इस बार के चुनाव में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की एंट्री हुई। उन्होंने बिहार के बेगूसराय में काफी समय तक रहकर सीपीआई के उम्मीदवार के कन्हैया कुमार का प्रचार प्रसार किया। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों पर भी उन्होंने पुरजोर तरीके से जेएनयू के पूर्व प्रेसिडेंट का समर्थन किया। इस सपोर्ट के कारण उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा।

 

swara-bhaskar-supporting-candidates-lost-election

आज जो चुनावी नतीजे सामने आए हैं उसमें बेगुसराय की सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह पहले पायदान पर हैं तो वहीं दूसरे स्थान पर कन्हैया कुमार काबिज हैं। दोनों के बीच में बड़ा अंतर है जिसे पाटना अब कन्हैया के बस की बात नहीं है।

 

swara-bhaskar-supporting-candidates-lost-election

सिर्फ कन्हैया कुमार ही नहीं बल्कि स्वरा ने आरा से CPI ML के उम्मीदवार राजू यादव का भी सपोर्ट किया था लेकिन वह भी चुनाव नतीजों में हारते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अतीशि के लिए भी स्वरा ने जोरदार कैम्पैनिंग की थी। हालांकि इसका फायदा अतीशि को मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है और दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.