मोदी भक्तों ने अनुराग कश्यप की बेटी को दी 'रेप' की धमकी, फिल्ममेकर ने पीएम से ऐसे की शिकायत

बॉलीवुड डायरेक्टर Anurag Kashyap सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हें लेकर अक्सर खबरें सामने आती रहती हैं। हाल में लोकसभा चुनाव में BJP ने शानदार जीत हासिल की। इसपर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया के जरिए मोदी को बधाई दी। लेकिन इस बधाई के दौरान उन्हें एक गंभीर बात उनसे शेयर की।

 

director-anurag-kashyap-daughter-rape-threat-by-modi-supporters

अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देते हुए गुहार लगाई है कि वे उनके इन धमकाने वाले समर्थकों से कैसे निबटें। एक कथित मोदी समर्थक ने अनुराग कश्यप की बिटिया को इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी है।

 

director-anurag-kashyap-daughter-rape-threat

अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया, 'डियर नरेंद्र मोदी सर, जीत के लिए बधाई और सबको साथ लेकर चलने के संदेश के लिए शुक्रिया। सर प्लीज हमें यह भी बताएं कि आपके इन फॉलोअर्स से कैसे सामना करें जो आपकी जीत का जश्न मेरी बेटी को इस तरह धमकाकर दे रहे हैं क्योंकि मेरे विचार आपके विरोध में रहते हैं।'

 

director-anurag-kashyap

अब देखना होगा की इसपर पीएम का क्या जवाब आता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.