शादी के 5 महीने बाद कपिल शर्मा को मिली खुशखबरी, पापा बनने वाले हैं फेमस कॉमेडियन

कॉमेडिन कपिल शर्मा यूं तो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन हाल में कॉमेडियन अपनी निजि जिंदगी को लेकर चर्चा के केन्द्र में आ गए। दरअसल ऐसी खबरें हैं कि कपिल शर्मा जल्द ही पिता बन सकते हैं।

 

comedian-kapil-sharma-and-ginni-chatrath-to-embrace-parenthood

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान दस्तक देने वाला है। खबरों के मुताबिक इस वजह से गिन्नी का ख्याल रखने के लिए कपिल की मां मुंबई आ चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, हाल में कपिल शर्मा को यह खुशखबरी मिली है। वह गिन्नी दिंसबर में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

 

comedian-kapil-sharma-and-ginni-chatrath-to-embrace-parenthood

वैसे तो कपिल शर्मा अपने शो को लेकर लगातार व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन अब कपिल कोशिश कर रहे हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पत्नी के साथ बिताए। कपिल के सेट पर मौजूद लोगों के मुताबिक कपिल कुछ दिनों से बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस खबर को अभी तक कपिल की तरफ से कन्फर्म नहीं किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.