'ये रिश्ता...' गोयनका परिवार में होगी अनहोनी, नायरा दादी को सुनाएगी खूब खरी खोटी

मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस शो में आए नए-नए ट्विस्ट दर्शकों केा बहुत पसंद आ रह हैं। शो इस समय कार्तिक और नायरा के रिश्तों में दूनियां बढ़ती नजर आ रही हैं। कार्तिक मीहिर के कारण काफी परेशान है। आने वाले एपिसोड में बताया जाएगा कि गोयनका परिवार कुछ अनहोनी हो जाएगी जिससे सभी परेशान हो होंगे।

 

gayu missing

गायू अचानक से घर से गायब हो जाएगी और जिसकी वजह से गोयनका परिवार में हाहाकार मच जाएगा। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, गायू मां बनने वाली है और आने वाले एपिसोड में बताया जा जाएगा दादी की गायू को साथ बहस हो जाएगी। इस कहा सुनी के बाद गायू अचानक गोयनका हाउस से गायब हो जाएगी।

gayu missing

इसके बाद नायरा अपनी दादी को खूब खरी खोटी सुनाएगी। नायरा दादी को ये भी समझाएगी कि वो गायू को उसकी प्रग्नेसी के लिए ताना मारना बंद करे और दादी से बात करने के बाद गुस्से में तिलमिलाई नायरा गायू को ढ़ूढ़ने के लिए चली जाएगी। कुल मिलाकर आने वाला शो रोचक और दिलचस्प होने वाला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.