पीएम मोदी की जीत पर दुनिया भर से आ रहे हैं संदेश, कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दी बधाई

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार जीत की ओर आगे बढ़ रहे नरेंद्र मोदी को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। दुनियाभर के तमाम देश पीएम मोदी को बधाई संदेश भेज रहे हैं। इसमें रूस , जापान , अफगानिस्तान , इजराइल , भूटान, नेपाल, श्रीलंका आदि तमाम देश शामिल हैं। इन देशों के प्रमुखों व राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी को फोन कर या फिर ट्वीट कर बधाई दी है। रूस ( Russia ) के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ( President Vladimir Putin ) ने पीएम मोदी को पहले टेलीग्राम कर बधाई दी। इसके बाद फोन पर भी प्रचंड जीत के लिए बधाई दी। तो वहीं जापान ( japan ) के प्रधानमंत्री शिंजा आबे ( PM Shinzo Abe ) ने भी पीएम मोदी से फोन पर बातचीत करते हुए आम चुनाव में प्रचंड जीत को लेकर बधाई दी।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी पीएम मोदी को आम चुनाव 2019 में भारी जीत पर बधाई दी है।

इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई

अफगानिस्तान ( Afghanistan ) के राष्ट्रपति अशरफ गनी ( President Ashraf Ghani ) ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा 'भारत के लोगों से मजबूत जनादेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। सरकार और अफगानिस्तान के लोग हमारे दो लोकतंत्रों के बीच सहयोग का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं।’ नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने पीएम मोदी को बधाई दी है। भूटान ( Bhutan ) के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ( Jigme Khesar Namgyel Wangchuck ) ने भी पीएम मोदी को बधाई संदेश दिया है। वांगचुक ने फोन कर पीएम मोदी को जीत की बधाई दी। इससे पहले इजराइल और श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने भी बधाई दी। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा 'भारत और इजरायल के बीच हमारी दोस्ती को मजबूत करना जारी रहेगा’। इससे पहले श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी को बधाई दी। पीएम विक्रमसिंघे ने ट्वीट करते हुए लिखा 'शानदार जीत पर # नरेंद्रमोदी को बधाई! हम आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं।’

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.