हैदराबाद में मेसी ने सीएम रेड्डी के साथ खेला फुटबॉल मैच, राहुल गांधी को गिफ्ट की जर्सी, VIDEO

कोलकाता की अफरा-तफरी के बाद हैदराबाद में लियोनेल मेसी का GOAT टूर पूरी तरह सफल रहा. मेसी ने मैदान के कई चक्कर लगाए, प्रशंसकों से बातचीत की और भारत में मिले प्यार के लिए आभार जताया, जिससे यह शाम समर्थकों के लिए यादगार बन गई. इस दौरान उन्हें सीएम रेड्डी के साथ मैच खेलते भी देखा गया.


No comments

Powered by Blogger.