अडाणी ने 5 साल पुराना लीगल केस खत्म किया: कोल माइन मामले में ऑस्ट्रेलिया के एक्टिविस्ट से समझौता; कोर्ट ने गोपनीय डेटा एक्सेस पर पाबंदी लगाई
अडाणी ग्रुप ने पर्यावरण एक्टिविस्ट बेन पेनिंग्स के खिलाफ अपना करीब 5 साल से चला आ रहा लीगल बैटल खत्म कर दिया। क्वींसलैंड सुप्रीम कोर्ट ने 26 नवंबर को ऑर्डर साइन ऑफ किए। इसमें पेनिंग्स को अडाणी ग्रुप की गोपनीय जानकारी हासिल करने से भी रोका गया है। | अडाणी ग्रुप ने पर्यावरण एक्टिविस्ट बेन पेनिंग्स के खिलाफ अपना करीब 5 साल से चला आ रहा लीगल बैटल खत्म कर दिया। क्वींसलैंड सुप्रीम कोर्ट ने 26 नवंबर को ऑर्डर साइन ऑफ किए।Adani ends 5-year-old legal case
Post a Comment