Davis Cup: स्विट्जरलैंड को हराकर भारतीय टेनिस टीम ने रचा इतिहास, 32 साल बाद किया ये कमाल

भारतीय पुरुष टेनिस टीम ने 32 साल बाद यूरोप में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बिएल में स्विट्ज़रलैंड को 3-1 से हराकर भारत ने डेविस कप 2025 वर्ल्ड ग्रुप I टाई जीत ली. सुमित नागल ने दो सिंगल्स जीतकर बड़ा योगदान दिया, जबकि दक्षिणेश्वर सुरेश ने स्विस नंबर 1 को हराया.
Post a Comment