झारखंड पुलिस का एक्शन, 1 करोड़ का इनामी नक्सली ढेर, देखें ये रिपोर्ट

झारखंड पुलिस ने भाकपा माओवादी सेंट्रल कमेटी के सदस्य सहदेव सुरेन को मार गिराया है, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था. पुलिस ने कहा है कि नक्सलियों के सिर पर मौत नाच रही है और अब सिर्फ सारंडा का इलाका बचा है. पुलिस के अनुसार, पारसनाथ हिल्स, झुमरा पहाड़ी और लोगुन हिल्स से नक्सलियों को खदेड़ दिया गया है. ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत पलामू रेंज से भी नक्सलियों को निकाला गया है.
Post a Comment