निक जोनस के वेलकम को तैयार प्रियंका चोपड़ा का परिवार

प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं, प्रियंका चोपड़ा शुरू से ही हर रस्म का हिस्सा बनी हुई हैं. लेकिन अब तक जीजू निक जोनस हल्दी-मेहंदी की सभी रस्मों से गायब थे पर अब वो एक भी मौका मिस नहीं करने वाले हैं.
Post a Comment