मिडिल ईस्ट में फैल रही जंग की आग, क्या इसी क्षेत्र से शुरू होगा तीसरा वर्ल्ड वॉर?

मध्य पूर्व में इजरायल और हमास के बीच एक साल से ज्यादा समय से लड़ाई चल रही है. इसके बीच लेबनान और ईरान भी आ गए. कई सारे मिलिटेंट गुट हैं, जो आपस में ही हमलावर हैं. एक दशक से ज्यादा समय से सिविल वॉर से जूझते सीरिया में एक और उठापटक हुई. कुल मिलाकर आग एक घर से होते हुए पूरी बस्ती को जलाने को तैयार है. तो क्या दुनिया का यही हिस्सा तीसरे विश्व युद्ध की वजह बनेगा? पहली दो लड़ाइयों में क्या थी मिडिल ईस्ट की भूमिका?


No comments

Powered by Blogger.