Header Ads

EV: टेस्ला को दिख रहा है एक निराशाजनक भविष्य? वैश्विक स्तर पर ईवी की मांग कम होने के साथ हैं कई वजहें

 टेस्ला इंक. एक निराशाजनक मुकाम की ओर बढ़ रही है। क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों की घटती मांग और बढ़ती ब्याज दरों ने वाहन निर्माता की बिक्री पर असर डाला है। एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क के नेतृत्व में इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ने मार्च 2024 को खत्म हुई पिछली तिमाही में 449,080 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी की। जो दिसंबर 2023 को खत्म हुई पिछली तिमाही में दर्ज की गई कंपनी की बिक्री से सात प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है.



No comments

Powered by Blogger.