Header Ads

इस साल अब तक आंध्र में 258 करोड़ नकदी जब्त; मुंबई में बीते चार दिनों में 1.46 करोड़ का सोना पकड़ा गया

 

आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव के एस जवाहर रेड्डी ने बुधवार को बताया कि अधिकारियों ने राज्य में एक जनवरी से अब तक 258 करोड़ रुपये नकद, शराब और नशीले पदार्थ जब्त किये हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव के एस जवाहर रेड्डी ने बुधवार को बताया कि अधिकारियों ने राज्य में एक जनवरी से अब तक 258 करोड़ रुपये नकद, शराब और नशीले पदार्थ जब्त किये हैं। बता दें, 13 मई को विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे। रेड्डी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार को बरामदगी के बारे में जानकारी दी। मुख्य सचिव ने कहा कि 1 जनवरी से आज तक 258 करोड़ रुपये नकद, शराब, ड्रग्स और अन्य प्रलोभन जब्त किए हैं। आंध्र प्रदेश की सीमा पांच राज्यों से लगती है और राज्य की सीमाओं पर 150 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं।




No comments

Powered by Blogger.