Rajiv Gandhi Birth Anniversary: जानिए मोदी सरकार के आने से पहले तक कौन सी योजनाएं राजीव गांधी के नाम पर थी और अब कितनी बचीं
नई दिल्ली।
हाल ही में केंद्र सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया। इसके बाद ही नेहरु-गांधी परिवार एक बार फिर चर्चा में आ गया था। देश में कुछ योजनाएं हैं, जो राजीव गांधी (Rajiv Gandhi Birth Anniversary) के नाम से थीं, लेकिन केंद्र सरकार ने उनका नाम बदल दिया। वहीं, अब भी कई ऐसी योजनाएं हैं, जो राजीव गांधी के नाम पर हैं।
वर्ष 2014 से पहले तक राजीव गांधी के नाम पर 16 केंद्रीय सरकारी योजनाएं चल रही थीं। इनमें राजीव गांधी आवास योजना, राजीव गांधी उद्यमी मित्र योजना, राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, अनुसूचित वर्ग के छात्रों के लिए राजीव गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप योजना उनके नाम पर रखी कुछ स्कीम में से एक हैं। मोदी सरकार के आने के बाद से कुछ योजनाओं के नाम बदल दिए गए।
केंद्र सरकार ने राजीव गांधी आवास योजना का नाम बदलकर सरदार पटेल नेशनल मिशन फॉर अर्बन हाउसिंग, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का नाम दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से किया ऐलान, अब गरीबों को मिलेगा फोर्टिफाइड चावल
राजीव गांधी के नाम पर अब भी कई योजनाएं है जैसे- राजीव गांधी इक्विटी सेविंग्स स्कीम, राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण योजना आदि। केरल में राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम, देहरादून में राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रोहतक में राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, मिजोरम में राजीव गांधी स्टेडियम उनके नाम पर है।
यह भी पढ़ें:- EPFO में क्लर्क के शाही ठाठ देखकर रिश्तेदार ने की थी उसकी शिकायत! जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
इसके अलावा कई ऐसे इवेंट हैं, जो राजीव गांधी के नाम पर संचालित होते हैं। इनमें राजीव गांधी गोल्ड कप कबड्डी टूर्नामेंट, राजीव गांधी सद्भावना रन, राजीव गांधी फेडरेशन कप बॉक्सिंग चैंपियनशिप, राजीव गांधी रोड रेस शामिल है। पुडुचेरी और विशाखापत्तनम में राजीव गांधी के नाम पर इनडोर स्टेडियम भी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment