Header Ads

INS Vikrant: भारत का पहला स्वदेशी जहांज ट्रायल के लिए रवाना, नेवी ने साझा किया वीडियो

नई दिल्ली। भारत का देशी एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत ने 4 अगस्त को एक नई इबारत लिखी है। आईएनएस विक्रांत देश का सबसे बड़ा जहांज माना जाता है, जिसने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। 4 अगस्त को विक्रांत अपने पहले समुद्री परीक्षण के लिए रवाना हो चुका है।

इंडियन नेवी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा, "1971 के युद्ध की जीत में अपने शानदार पूर्ववर्ती की महत्वपूर्ण भूमिका के 50वें वर्ष में, भारत के लिए गर्व और ऐतिहासिक दिन के रूप में पुनर्जन्म हुआ, विक्रांत आज अपने पहले समुद्री परीक्षणों के लिए रवाना हुआ।
भारत में डिजाइन और निर्मित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा और सबसे जटिल युद्धपोत। कई और इसका अनुसरण करेंगे।"

गौरतलब है कि आईएनएस विक्रांत पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट है, जो साल 2022 तक सेना को कमीशंड कर दिया जाएगा। आईएनएस विक्रांत पर फरवरी 2009 में ही काम शुरू कर दिया गया था लेकिन कुछ वजहों के कारण कई बार इसको रोका गया। इस एयरक्राफ्ट में 75 फीसदी स्वदेशी उपकरण लगे हैं, जो भारतीय कंपनियों की मदद से बनाए गए हैं। आईएनएस विक्रांत, फिलहाल एडवांस स्टेज में है और दिसंबर 2021 में आधिकारिक तौर पर समुद्र में उतार दिया जाएगा।

Read More: Power game : समुद्र में चीन को मात देने की तैयारी, नौसेना को मजबूत करने के लिए इस योजना पर काम शुरू



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.