Header Ads

Indian Railways ने बदला निमय, अब टिकट करते समय ध्यान रखना होगा खास कोड, वरना नहीं मिलेगी सीट

नई दिल्ली। आप भी रेल यात्रा की योजना बना रहे हैं और टिकट बुक करने वाले हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल अब भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) ने ट्रेन टिकट बुकिंग ( Train Ticket Booking ) में कुछ बदलाव किया है। अब ट्रेन टिकट की बुकिंग करते समय आपको कुछ खास कोड्स ( Codes ) को ध्यान रखना होगा।

अगर आपने कोड ध्यान में नहीं रखा तो आपकी मुश्किल बढ़ सकती है आपको सीट हासिल करने में परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: रेल यात्रियों को मिलने वाली खास सुविधा पर लगा ब्रेक, जानिए क्या है वजह

railway.jpg

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने सीटों की बुकिंग कोड और कोच कोड में बड़ा बदलाव कर दिया है। बता दें भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में नए तरह के कोच की शुरुआत की है, जिसकी वजह से यह बदलाव किया गया है।

रेलवे की ओर से किए गए बदलाव की वजह से यात्रियों को अब टिकट बुकिंग करते समय अपनी पसंद की सीट आसानी से मिल सकेगी।
यही नहीं रेलवे देशभर के कई रूट्स पर विस्टाडोम कोच ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है, जिसकी वजह से कोड को लेकर बदलाव हुआ है।

इन सभी कैटेगरी के कोच और सीटों के कोड के बारे में सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर्स को नोटिफाई किया जा चुका है। इसके तहत थर्ड एसी क्‍लास इकोनॉमी कोच का बुकिंग कोड 3E होगा, जबकि कोच का कोड M होगा।
इसी तरह विस्‍टडोम एसी कोच का कोड EV रखा गया है।

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने सीटों की बुकिंग कोड और कोच कोड में बड़ा बदलाव कर दिया है। बता दें भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में नए तरह के कोच की शुरुआत की है, जिसकी वजह से यह बदलाव किया गया है।

रेलवे की ओर से किए गए बदलाव की वजह से यात्रियों को अब टिकट बुकिंग करते समय अपनी पसंद की सीट आसानी से मिल सकेगी।
यही नहीं रेलवे देशभर के कई रूट्स पर विस्टाडोम कोच ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है, जिसकी वजह से कोड को लेकर बदलाव हुआ है।

इन सभी कैटेगरी के कोच और सीटों के कोड के बारे में सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर्स को नोटिफाई किया जा चुका है। इसके तहत थर्ड एसी क्‍लास इकोनॉमी कोच का बुकिंग कोड 3E होगा, जबकि कोच का कोड M होगा।
इसी तरह विस्‍टडोम एसी कोच का कोड EV रखा गया है।

काफी खास हैं विस्टाडोम कोच
पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से रेलवे ने विस्टाडोम कोच की शुरुआत की है। विस्‍टाडोम कोच की सबसे बड़ी खासियत है कि यात्री ट्रेन के अंदर बैठे-बैठे ही बाहर के नजारे आसानी से देख सकेंगे।

इन कोच की छत भी शीशे की होगी। रेलवे करीब हर राज्‍य में ऐसी कम से कम एक ऐसी ट्रेन चलाएगा। बता दें कि फिलहाल ये विस्‍टाडोम कोच मुंबई के दादर से लेकर गोवा के मडगांव तक चलती है।

पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से रेलवे ने विस्टाडोम कोच की शुरुआत की है। विस्‍टाडोम कोच की सबसे बड़ी खासियत है कि यात्री ट्रेन के अंदर बैठे-बैठे ही बाहर के नजारे आसानी से देख सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः Driving Licence के बदले नियम, अब NGO समेत निजी कंपनियां भी जारी करेंगी डीएल

इन कोच की छत भी शीशे की होगी। रेलवे करीब हर राज्‍य में ऐसी कम से कम एक ऐसी ट्रेन चलाएगा। बता दें कि फिलहाल ये विस्‍टाडोम कोच मुंबई के दादर से लेकर गोवा के मडगांव तक चलती है।

ये हैं नए बुकिंग कोड और कोच कोड
कोच क्‍लास बुकिंग कोड कोच कोड
विस्‍टाडोम V.S. AC DV
स्‍लीपर S.L. S
एसी चेयरकार C.C C
थर्ड एसी 3A B
एसी थ्री टियर इकोनॉमी 3E M
सेकेंड एसी 2A A
गरीब रथ एसी थ्री टियर 3A G
गरीब रथ चेयरकार CC J
फर्स्‍ट एसी 1A H
एग्‍जीक्‍युटिव क्‍लास E.C E
अनूभुति क्‍लास E.A K
फर्स्‍ट क्‍लास F.C F
विस्‍टाडोम एसी E.V E.V

इस तरह टिकट बुकिंग के दौरान इन खास कोड को ध्यान रखकर ही आप अपनी पसंदीदा सीट आसानी से चुन सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.