Header Ads

गोवा: साओ जैसिटों द्वीप पर झंडा फहराने का विरोध के बाद नौसेना ने रद्द किया कार्यक्रम, CM बोले- हर हाल में फहराएंगे तिरंगा

Independence Day 2021: पण्जी। आजादी के 75वें साल का जश्न मनाने के लिए देश पूरी तरह से तैयार है। देशभर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया जाएगा और तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बीच गोवा से एक बड़ी खबर सामने आई है। गोवा के साओ जैसिटों द्वीप में तिरंगा फहराए जाने का विरोध किया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्पष्ट कर दिया है कि हर कीमत पर साओ द्वीप पर 15 अगस्त को तिरंगा लहराया जाएगा।

इससे पहले नौसेना ने तिरंगा फहराए जाने के कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर दक्षिण गोवा के साओ जैसिंटो द्वीप पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर स्थानीय निवासी विरोध कर रहे हैं। इसपर सीएम प्रमोद सांवत ने नौसेना के अधिकारियों से अपील की और कहा कि वे तिरंगा फहराने के कार्यक्रम को जारी रखें। साथ ही द्वीपवासियों को चेतावनी दी कि भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर सख्ती से निपटा जाएगा।

यह भी पढ़ें :- Independence Day 2021: दो भाइयों ने फहराया था आगरा किले पर तिरंगा, क्वीन विक्टोरिया की प्रतिमा को पहनाई थी जूतों की माला

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि द्वीप पर हर सूरत में झंडा फहराया जाएगा। नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत रक्षा मंत्रालय ने 13 से 15 अगस्त के बीच देश भर के द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना बनाई है।

इधर, मामला गरमाने के बाद साओ जैसिंटो के लोगों ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने कभी भी तिरंगा फहराए जाने का विरोध नहीं किया है, बल्कि उन्हें ये डर है कि रविवार को प्रस्तावित नौसेना का कार्यक्रम इस द्वीप को प्रमुख बंदरगाह प्राधिकरण अधिनियम, 2020 के तहत भविष्य में अपने अधिकार में लेने का केंद्र सरकार का प्रयास हो सकता है।

सीएम सावंत ने कहा हर कीमत पर फहराएंगे तिरंगा

गोवा के साओ जैसिंटो द्वीप पर 15 अगस्त को झंडा फहराए जाने के कार्यक्रम को नौसेना की ओर से रद्द किए जाने को लेकर गोवा कि मुख्यमंत्री सावंत ने ट्वीट करते हुए कहा ''यह दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि जैसिंटो द्वीप पर कुछ लोग नौसेना के झंडा फहराने के कार्यक्रम पर आपत्ति कर रहे हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं और बताना चाहता हूं कि उनकी सरकार इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगी।'

यह भी पढ़ें :- Independence Day 2021: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी, यहां देखें डिटेल

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने नौसेना से अपनी मूल योजना पर आगे बढ़ने का अनुरोध किया है और भरोसा दिया है कि गोवा पुलिस हर स्तर पर सहयोग करेगी। भारत विरोधी गतिविधियों में सक्रिय रहने पर लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। हमेशा राष्ट्र प्रथम रहेगा।' शनिवार को सलगांव में आयोजित एक रैली से इतर सीएम सावंत ने कहा, ''झंडा फहराने का कार्यक्रम किसी भी कीमत पर होगा और मैंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है वहां झंडा फहराने का कार्यक्रम हो।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.