पीएम मोदी आज सोमनाथ में करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन, पार्वती मंदिर की भी रखेंगे आधारशिला
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) आज अपने गृह राज्य गुजरात ( Gujarat ) को कई सौगातें देंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वे सोमनाथ ( Somnath ) में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी सोमनाथ में पार्वती मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे। बता दें कि ये मंदिर 30 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
इन पांच परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें सोमनाथ सैरगाह, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और पुराने (जूना) सोमनाथ का पुनर्निर्मित मंदिर परिसर शामिल है।
सोमनाथ मंदिर के ठीक पास में स्थित देवी अहिल्याबाई मंदिर का भी जीर्णोद्धार किया गया है, पीएम मोदी इस मंदिर को भी देश को समर्पित करेंगे। इस मंदिर को ‘अहिल्याबाई मंदिर’ के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि इसे इंदौर की रानी अहिल्याबाई द्वारा तब बनाया गया था, जब उन्होंने पाया कि पुराना मंदिर खंडहर में तब्दील हो गया है।
यह भी पढ़ेँः Rajiv Gandhi Birth Anniversary: भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री की पढ़ाई, प्यार और राजनीतिक फैसलों तक जानिए 10 तथ्य
47 करोड़ की लागत से तैयार हुआ सोमनाथ सैरगाह
सोमनाथ सैरगाह को ‘प्रसाद योजना’ के तहत 47 करोड़ रुपए से भी अधिक की कुल लागत से विकसित किया गया है। बता दें कि ‘पर्यटक सुविधा केंद्र’ के परिसर में विकसित सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र में पुराने सोमनाथ मंदिर के खंडित हिस्सों और पुराने सोमनाथ की नागर शैली की मंदिर वास्तुकला वाली मूर्तियों को दर्शाया जाता है।
30 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा पार्वती मंदिर
तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए पुराने मंदिर परिसर का पुनर्विकास किया गया है। पार्वती मंदिर का निर्माण 30 करोड़ रुपए के कुल परिव्यय से किया जाना प्रस्तावित है।
इसमें सोमपुरा सलात शैली में मंदिर का निर्माण, गर्भ गृह और नृत्य मंडप का विकास करना शामिल होगा।
यह भी पढ़ेंः दिन में एक ही बार भोजन कर रहे हैं PM मोदी, जानिए क्या है वजह !
पीएम मोदी सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष
केशुभाई पटेल की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्रस्टी मंडल ने सोमनाथ ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया है। विभन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment