Header Ads

आईजीआई विश्‍व के टॉप 50 एयरपोर्ट में शामिल, हैदराबाद को मिला ये पुरस्कार

नई दिल्‍ली। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) को सेंट्रल एशिया के बेहतरीन एयरपोर्ट (Airport) का अवार्ड दिया गया है। विश्‍व के टॉप 50 एयरपोर्ट में शामिल ये देश का इकलौता एयरपोर्ट है। इसे स्‍काईट्रैक्‍स वर्ल्‍ड एयरपोर्ट अवार्ड 2021 (Skytrax World Airport Award) दिया गया है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- बहुत हुआ खिलाड़ियों को फोन कर वीडियो बनाना, अब दें इनाम

इसके साथ ही कोरोना काल के समय प्रोटोकाल प्रबंधन को लेकर भी एक्‍सीलेंट अवार्ड प्रदान किया गया है। इस एयरपोर्ट को दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमटेड जीएमआर (GMR) द्वारा संचालित करा जाता है। इसके साथ ही एयरपोर्ट की कुल रैंकिंग में भी सुधार आया है। ये 50 वें स्‍थान से 45 स्‍थान पर पहुंच गया है।

हैदराबाद एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर

दिल्‍ली एयरपोर्ट पहले नंबर और हैदराबाद एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर है। स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स एयरपोर्ट इंडस्‍ट्री के लिए बड़ा पुरस्कार है, जो ग्‍लोबल एयरपोर्ट पैसेंजर संतुष्टि सर्वेक्षण में यात्रियों द्वारा वोट के आधार पर तय किया जाता है। इसमें 550 से ज्यादा एयरपोर्ट को शामिल करा गया है। सर्वेक्षण और यायात्रियों की संतुष्टि के मापदंडों पर अवार्ड तय किया गया है। इस दौरान छह माह तक सर्वेक्षण करा जाता है।

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में बड़ा आतंकी हमला, BJP नेता और पत्नी की गोली मारकर हत्या

इसे लेकर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (डायल) के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार का कहना है कि इस सफलता के पीछे एयरपोर्ट पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों और भागीदारों का अहम योगदान है। GMR द्वारा संचालित हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (GHIAL) इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का प्रमुख विजेता है। एयरपोर्ट की रैकिंग में भी सुधार हुआ है। 2020 में इसकी ग्‍लोबल रैंकिंग 71 थी। अब एयरपोर्ट 64 वें स्थान पर पहुंच गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.