खत्म नहीं हुई कोरोना की दूसरी लहर, देश के 18 जिलों में बढ़ते मामलों से बढ़ी चिंता: स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी अभी कई राज्यों के कुछ जिलों में हालात खराब हैं और तेजी के साथ नए मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है और कहा है कि अभी कोविड की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि ,देशभर में कोरोना के मामलों में गिरवाट दर्ज की जा रही है, लेकिन कुछ जिलों में बढ़ते मामले लागातार चिंता बढ़ा रही है। मंत्रालय ने कहा कि हर दिन 100 से अधिक नए मामले दर्ज किए जाने वाले जिलों की संख्या में भी कमी आई है।
यह भी पढ़ें :- केंद्र ने केरल में भेजी थी एक्सपर्ट टीम, लौटकर आए सदस्यों ने बताया कि क्यों हुआ वहां कोरोना विस्फोट
जहां एक जून को देश में ऐसे 279 जिले थे, जहां पर प्रतिदिन 100 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब इन जिलों की संख्या घटकर 57 रह गई है। इन 57 जिलों में अभी हर दिन 100 से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment