Header Ads

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही, सिंधु नदी का जलस्तर बढ़ा, SDRF की टीमें तैनात

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश के बाद जीनजीवन प्रभावित है। अब किश्तवाड़ के बाद अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने की यह घटना बुधवार को घटी है। इससे देखते ही देखते सिंधु नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

वहीं, बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू पुलिस के कैंप को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। राहत-बचाव के लिए एसडीआरएफ की दो टीम पहले से वहां हैं। अब एक और टीम को गांदरबल से रेस्क्यू और राहत बचाव के लिए भेजी गई है।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ में बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत की है और हालात की जानकारी ली है। अमित शाह ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमों को राहत कार्यों और स्थिति के सटीक आकलन के लिए वहां भेजा जा रहा है।"

यह भी पढ़ें :- Himachal Pradesh के धर्मशाला में Monsoon का रौद्र रूप, बादल फटने से आई बाढ़ में बही कई गाड़ियां, होटलों को भी नुकसान

इस खौफनाक घटना के बाद कंगन के एसडीपीओ ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पवित्र अमरनाथ गुफा और आस-पास के पूरे इलाके में लगातार बारिश हो रही है। अब बादल फटने की घटना के बाद गंड और कंगन के क्षेत्रों में लोगों से अपील की गई है कि वे सिंध नदी से दूर रहें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.