गुरुग्राम में अचानक तीन मंजिला इमारत ढही, दो दर्जन से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका, राहत-बचाव कार्य जारी
गुरुग्राम। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक दुखद खबर सामने आ रही है। गुरुग्राम में अचनाक एक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई। इस हादसे में दर्जनों लोगों के फंसे होने की संभावना है। अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें :- मुंबई में भारी बारिश के चलते चार मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
शुरुआती जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के फरुखनगर के खावसपुर इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने की यह दुखद घटना घटी है। सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है और राहत-बचाव का कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि यह घटना शाम साढ़े सात बजे के करीब घटी है। अधिकारी जांच में जुट गए हैं। फिलहाल हादसे के कारण का पता नहीं चल सका है।
मौके पर मौजूद DCP राजीव देसवाल ने कहा, 'हमें बिल्डिंग के गिरने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग के लोग मौके पर मौजूद हैं और फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment