Header Ads

Aadhaar Card: घर बैठे आधार कार्ड डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट करेँ

नई दिल्ली। वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) हर भारतीय के लिए सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट है। इससे आपकी पहचान भी होती है। आधार कार्ड कई कामों में काम आता है। आधार कार्ड में आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, घर का पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि जानकारियां होती हैं। पर कभी-कभी आधार कार्ड में कुछ गलती हो जाती है, जिससे हमारी डिटेल्स गलत हो जाती हैं। या फिर घर बदलने की स्थिति मे पुराना पता अमान्य हो जाता है। ऐसे में हमें गलत या पुरानी डिटेल्स को अपडेट करना होता है।

यह भी पढ़े - Aadhar हो गया है गुम तो न हो परेशान, 50 रुपये में घर बैठे-बैठे मंगवाए दूसरा, जानिए पूरा प्रोसेस

पहले इस काम के लिए हमें अपडेट सेंटर जाकर लाइन में लगकर यह कराना पड़ता था, जिसमें काफी समय लगता था। पर अब यह काम घर बैठे ही ऑनलाइन किया जा सकता है और वो भी बड़ी आसानी से। अब मन में यह सवाल आता है कि इसके लिए क्या ज़रूरी है? इसका जवाब है सिर्फ आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना ज़रूरी है।

आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के बहुत ही सरल स्टेप्स हैंः

  • आधार कार्ड में पर्सनल डिटेल्स update करने के लिए सबसे पहले https://uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
  • अब UIDAI वेबसाइट के होम सेक्शन पर Update Aadhar सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपडेट आधार सेक्शन में Update address in your Aadhar पर क्लिक करें। इससे आप अपडेट पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।
  • अपडेट पोर्टल पर आप अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता और साथ ही भाषा भी अपडेट कर सकते हैं।
  • अब आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए दिए गए Proceed to update Aadhar के लिंक पर click करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुल जाएगी।
  • इसके बाद उस विंडो मे आपको अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करेें।
  • आधार नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड टाइप करें और Send OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार कार्ड से लिंक हुए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे बॉक्स में टाइप करके लॉग इन करें।
  • अब आप अपनी जो भी डिटेल्स चाहें वो अपडेट कर सकते हैं।
  • नाम को अपडेट करने के लिए पीओआई की कॉपी स्कैन करके अपलोड करें।
  • डेट ऑफ बर्थ को अपडेट करने के लिए दसवीं क्लास की मार्कशीट की कॉपी स्कैन करके अपलोड करें।
  • पता अपडेट करने के लिए पते के प्रमाण की कॉपी स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद सभी डिटेल्स और अपडेट्स को चेक करके सबमिट करें।
  • अब आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा, जिससे आप अपने आधार कार्ड अपडेट की प्रक्रिया को देख सकते हैं।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.