Header Ads

भारत-चीन के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बातचीत आज, हॉट स्प्रिंग- गोगरा पर फोकस

नई दिल्ली। पिछले 14 महीने से अधिक समय से LAC पर शांति बनाए रखने के लिए भारत और चीन ( Indian China Border dispute ) के सैन्य कमांडर्स के बीच लगातार कई दौर की बातचीत हो चुकी है। इसी कड़ी में शनिवार को सैन्य कमांडर स्तर की 12वें दौर की बातचीत होगी।

भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ( PLA ) के कोर कमांडर-रैंक के अधिकारियों के बीच बातचीत वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) के चीनी पक्ष मोल्दो में सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। मीटिंग के दौरान देशों के सैन्य कमांडर्स अगले दौर के डिसइंगेजमेंट पर चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ेंः SCO Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी समकक्ष से की मुलाकात, कहा- LAC विवाद बढ़ने से रिश्ते प्रभावित

भारत औऱ चीन दोनों पक्षों के बीच सैन्य वार्ता का पिछला दौर 9 अप्रैल को हुआ था। एक अधिकारी ने कहा कि हम हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा में डिसइंगेजमेंट को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

इस मीटिंग में पूर्वी लद्दाख से सटी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलएसी) के गोगरा और हॉट स्प्रिंग जैसे विवादित इलाके से डिसइंगेजमेंट यानी सैनिकों को पीछे हटने पर बातचीत होगी।

बता दें कि इसी साल जनवरी के महीने में पहले चरण के डिसइंगेजमेंट के बाद भी एलएसी पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बना हुआ था।

भारतीय सेना और पीएलए ने पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए पिछले साल 6 जून से कोर कमांडर-रैंक के अधिकारियों के बीच 11 दौर की बातचीत की है।

सैन्य वार्ता का महत्वपूर्ण परिणाम नौवें दौर की बातचीत के बाद फरवरी में सामने आया, जब पैंगोंग त्सो सेक्टर में फ्रंट लाइन सैनिकों की वापसी रही।

3.jpg

ये हुआ है करार

दोनों देशों की सेनाओं के बीच जो डिसइंगेजमेंट करार हुआ। इसके तहत दोनों देशों की सेनाओं ने पैंगोंग त्सो लेक के उत्तर यानी फिंगर एरिया और दक्षिण में कैलाश हिल रेंज को पूरी तरह से खाली कर अपनी-अपनी सेनाओं को पीछे भेज दिया था।

यह भी पढ़ेंः चीन को पूर्वी मोर्च पर मुंहतोड़ जवाब देगा भारत, तैनात किए रफाल लड़ाकू विमान

पहले चरण के डिसइंगेजमेंट के बाद भी पूर्वी लद्दाख से सटी LAC पर कई ऐसे विवादित इलाके थे, जहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बना हुआ था। गोगरा और हॉट स्प्रिंग भी इन्हीं विवादित इलाकों का हिस्सा रहे हैं।

अब 12वें दौर की बातचीत का फोकस हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और डेपसांग में डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया को बढ़ावा देना है। दोनों सेनाओं के पास लद्दाख थिएटर में 50 से 60 हजार सैनिक हैं। पैंगोंग त्सो सेक्टर में डिसइंगेजमेंट के बाद भी सैनिकों की तैनाती कम नहीं हुई है।

हालांकि, पिछली मीटिंग में चीन ने पैंगोंग त्सो इलाके को छोड़कर किसी दूसरे इलाके में विवाद होने से इनकार किया था, लेकिन इसी महीने भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक के बाद सैन्य कमांडर्स की मीटिंग पर सहमति बनी थी। यही वजह है कि शनिवार को होने वाली मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

1 comment:

  1. Betway Casino Bonus Code is MAXBONUS | ᐈ 30 Free Spins
    Casino Review, Bonuses, 토토 FAQ & More! septcasino New www.jtmhub.com players welcome bonus $10 no deposit bonus + 100% aprcasino up to $1000 in Betway Casino 출장마사지 Bonuses!

    ReplyDelete

Powered by Blogger.