Header Ads

देश में कोरोना वैक्सीन की नहीं है कमी, दिसंबर तक सबको लग जाएगा टीकाः ICMR

नई दिल्ली। यह जानकारी देते हुए कि देश में कोविड-19 वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने मंगलवार को भरोसा जताया कि दिसंबर 2021 तक भारत की पूरी आबादी का टीकाकरण किया जाएगा।

Must Read: Covid-19 वैक्सीनेशन से पहले और बाद में मत करें ये 6 काम

देश में कोरोना वायरस और टीकाकरण से संबंधित अपडेट पर प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डॉ. भार्गव ने जोर देकर कहा कि कोविड-19 का पॉजिटिवटी रेट एक सप्ताह के लिए 5 प्रतिशत से कम होना चाहिए और जिलों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध हटाने के लिए संक्रमण की संभावना वाली 70 प्रतिशत से अधिक आबादी का टीकाकरण किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "हमें धैर्य रखने की जरूरत है। हमने तकरीबन संयुक्त राज्य अमरीका के बराबर वैक्सीन की खुराक लगाई हैं। टीकों की कोई कमी नहीं है। जुलाई के मध्य या अगस्त तक हमारे पास प्रति दिन 1 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त खुराक होंगी। हमें विश्वास है दिसंबर तक पूरी आबादी का टीकाकरण हो जाएगा।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.