Header Ads

Coronavirus : कोरोना की दूसरी लहर हुई काबू! 88 दिनों में सबसे कम नए मामले, रिकवरी रेट भी बढ़ा

नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीरे-धीरे काबू में आ रही है। अब लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में देश के अंदर संक्रमण के कुल 53 हजार 256 नए मामले आए हैं। वहीं, रोजाना कोविड-19 से मरने वालों का ग्राफ भी नीचे की तरफ आ रहा है। रविवार को कोरोना की वजह से 1400 से लोगों की जान चली गई। 88 दिनों बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना के इतने कम नए केस दर्ज किए गए हों। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये नए आंकड़े जारी किए है।

24 घंटे में 53,256 नए मामले, 1,422 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 53 हजार 256 नए मामले सामने आए है और 1,422 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 78 हजार 190 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो गए। वहीं, अब कोरोना के सक्रिय मामले भी घटकर 7 लाख 2 हजार 887 पर आ गए हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 2 करोड़ 88 लाख 44 हजार 199 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही मौतों की संख्या 3,88,135 पहुंच गई है। देश में अब तक कोरोना के कुल 2,99,35,221 मामले पुष्ट पाए गए हैं। वहीं, अब कोरोना के सक्रिय मामले भी घटकर 7 लाख 2 हजार 887 पर आ गए हैं।


अब तक 39 करोड़ से ज्यादा हो चुके टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में रविवार के दिन कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 88 हजार 699 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक 39 करोड़ 24 लाख 07 हजार 782 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30 लाख 39 हजार 996 वैक्सीन लगाई गईं। इस प्रकार से कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 28 करोड़ 36 हजार 898 हो गया।

एक नजर राज्यों पर......
— पंजाब : 549 नए कोविड केस, 23 की मौत, 1,173 डिस्चार्ज
— हरियाणा : 201 नए कोरोना केस, 30 की मौत, 357 डिस्चार्ज
— तेलंगाना : 1,006 नए कोविड केस, 11 की मौत, 1,798 डिस्चार्ज
— तमिलनाडु : 7,817 नए कोविड केस, 182 की मौत, 17,043 डिस्चार्ज
— मणिपुर : 527 नए कोविड केस, 8 की मौत, 444 डिस्चार्ज
— केरल : 11,647 नए कोरोना केस, 112 की मौत, 12,459 डिस्चार्ज
— आंध्र प्रदेश : 5,646 नए कोरोना केस, 50 की मौत, 7,772 डिस्चार्ज
— उत्तर प्रदेश : 251 नए कोविड केस, 46 की मौत, 561 डिस्चार्ज
— दिल्ली : 124 नए कोविड केस, 7 की मौत, 398 डिस्चार्ज
— मध्य प्रदेश : 87 नए कोविड केस, 30 की मौत
— राजस्थान : 144 नए कोविड केस, 4 की मौत
— पश्चिम बंगाल : 2,184 नए कोविड केस, 53 की मौत,
— महाराष्ट्र : 9,361 नए कोविड केस, 190 की मौत
— असम : 1,775 नए कोविड केस, 30 की मौत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.