Header Ads

आज है 'फादर्स डे', इन मैसेज के जरिए अपने पिता को दें शुभकामनाएं

किसी भी व्यक्ति के जीवन का पहला आधार उसके माता-पिता होते हैं। कोई भी व्यक्ति आगे चल कर कैसा बनेगा या क्या करेगा, यह सब इसी पर निर्भर करता है कि उसकी परवरिश कैसी हुई है। यही कारण है कि दुनिया की प्रत्येक सभ्यता में माता-पिता का सम्मान किया जाता है।

पहली बार 1910 में मनाया गया था फादर्स डे
पिता को बच्चे के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विश्व भर में फादर्स डे मनाया जाता है। विश्व में पहली बार फादर्स डे वर्ष 1910 में सोनोरा स्मार्ट डोड ने वाशिंगटन में मनाया था। उसके पिता एक सिंगल पैरेंट थे तथा उन्होंने सिविल वार में भाग लेते हुए भी अपने छह बच्चों की परवरिश की थी। एक दिन उसके मदर्स डे के बारे में सुना और अपने पिता के सम्मान में फादर्स डे मनाने की शुरूआत करने का फैसला किया। तभी से जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाने लगा।

यह भी पढ़ें : वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए पांच जरूरी और आसान योग

यहां कुछ Father's Day Quotes दी जा रही हैं जिनके जरिए आप भी अपने प्यारे पिता को शुभकामनाएं दे सकते हैं। सबसे पहले कुछ प्रसिद्ध लोगों द्वारा कही गई Quotes देखते हैं।

एक लड़की का पहला सच्चा प्यार उसके पिता होते हैं। - मारिसोल सेनटियागो

एक अच्छा पिता सौ अध्यापकों से भी बेहतर होता है। - जॉर्ज हर्बर

एक बच्चे के जीवन में उसके पिता की भूमिका अविस्मरणीय और अकल्पनीय होती है। - जस्टिन रिकलेफ्स

किसी भी पिता की वास्तविक पहचान इस बात से होती है कि वह अपने बच्चों से एकांत में कैसा व्यवहार करता है। - डेन पियर्स

यह भी पढ़ें : सुरक्षित तरीके से करें शॉपिंग

आप इन कोट्स के जरिए भी अपने पिता को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में...!!
हैप्पी फादर्स डे!!

गाना भले न आता हो, पर मेरे लिए वो गाते है,
कभी खिलौने कभी मिठाई, तो कभी आइसक्रीम दिलाते है,
कभी जिद मैं करता हूं तो थप्पड़ भी मुझे लगाते हैं, सबसे पहले दोस्त हैं वो मेरे, हैं सबसे पहले साथी..!!
हैप्पी फादर्स डे!!

मेरी पहचान आपसे पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हों..
कहने को तो हैं मेरे पैरों के नीचे जमीं
पर मेरा आसमां आप हो..!!
हैप्पी फादर्स डे!!

पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियां अपार..!!
हैप्पी फादर्स डे!!

अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी,
क्योंकि खुदा भी वो हैं, और तकदीर भी वो हैं ..!!
हैप्पी फादर्स डे!!

पापा का प्यार निराला है
पापा के साथ रिश्ता अनोखा सा है
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
ऑय रिस्ता दुनिया में सबसे प्यारा है...!!

तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आंखें बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है...!!
हैप्पी फादर्स डे!!

एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,
बल्कि वह उस तरह से जीता है
और दिखाता है कैसे जीना है।
हैप्पी फादर्स डे!!

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है...!!
हैप्पी फादर्स डे!!

मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदौलत है,
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है,
पापा किसी खुदा से कम नहीं
क्योंकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदौलत है...!!
हैप्पी फादर्स डे!!

मंजिल दूर है और सफर बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है...!!
हैप्पी फादर्स डे!!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.