Header Ads

भारतीय रेलवे ने रद्द की 26 ट्रेनें, 6 के रूट डायवर्ट, यात्रा से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। ऐसे में तमाम राज्यों व केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करते हुए पहले से लागू पाबंदियों में छूट दे रही है। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर कई तरह की पाबंदियों को बरकरार रखा गया है।

इसी कड़ी में भारतीय रेलवे भी पहले से निलंबित ट्रेनों को फिर से बहाल कर रही है। लेकिन इस बीच किसी अन्य कारण से रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फिर से 26 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए हैं।

यह भी पढ़ें :- कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद बड़ी संख्या में हिमाचल पहुंचे पर्यटक, जानिए पीछे की दो बड़ी वजह

जानकारी के मुताबिक, ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Eastern Dedicated Freight Corridor) प्रोजेक्ट में नॉन-इंटरलॉक का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं।

पूर्व मध्य रेलवे ने एक ट्वीट करते हुए न्यू जलपाईगुड़ी, अमृतसर, भागलपुर, जम्मू तवी, जयनगर, दरभंगा सहित अन्य रूटों पर ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी दी है। इस दौरान रेलवे ने यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर कोविड -19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की भी सलाह दी।

indian_railways_cancel_trains_list.jpg

यहां देखें रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

- न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (04653/04654) 25 और 30 जून, 2021 को रद्द रहेगी।
- दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (05211/05212) 24, 26 और 28 और 30 जून, 2021 को रद्द रहेगी।
- भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन (05097/05098) 24 और 29 जून, 2021 को रद्द रहेगी।
- जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (04649/04650) 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जून, 2021 को रद्द रहेगी।
- अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन (04674/04673) 25, 26, 27,28, 29 और 30 जून, 2021 को रद्द रहेगी।
- जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (04651/04652) 23, 25, 27, 29, 30 जून और 02 जुलाई, 2021 को रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें :- कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार, तीसरी लहर से बचना है, हम निश्चिंत ना हो जाएं

- कोलकाता-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (02317/02318) 27 और 29 जून, 2021 को रद्द रहेगी।
- हावड़ा-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन (02331/02332) 25, 26, 27 और 28 जून, 2021 को रद्द रहेगी।
- पटना-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन (02355/02356) 26, 27, 29 और 30 जून, 2021 को रद्द रहेगी।
- कोलकाता-अमृतसर स्पेशल ट्रेन ( 02357/02358) 26, 28, 29 जून और 01 जुलाई 2021 के रद्द रहेगी।
- सियालदह-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (02379/02380) 25 और 27 जून, 2021 को रद्द रहेगी।
- हावड़ा-अमृतसर विशेष गाड़ी (03005/03006) 25 से 29 जून और 26 से 30 जून, 2021 तक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के रूट्स में किया गया है बदलाव

- 02407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल 16 जून को चंडीगढ़, सनेहवाल रूट से चलेगी।
- 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 25 जून को सनेहवाल, चंडीगढ़ के रास्ते चलेगी।
- 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल 25 जून को गिल-धीरू जं. और राजपुरा जं. से होकर चलेगी।
- 02325 कोलकाता-नांगलडेम स्पेशल 24 जून को चंडीगढ़ और मोरिंडा जं. से होकर चलेगी।
- 02326 नंगलदेम-कोलकाता स्पेशल 26 जून को मोरिंडा और चंडीगढ़ होते हुए चलेगी।
- 02317 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल 16 जून को चंडीगढ़ और सनेहवाल होते हुए चलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.