Header Ads

चक्रवात Yaas के कारण रेलवे ने फिर कई ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

पटना। चक्रवात यास पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कहर बरपाने के बाद अब बिहार और झारखंड की ओर बढ़ गया है। ऐसे में झारखंड व बिहार सरकार की ओर से सुरक्षा के जरूरी एहतियाती कदम पहले से ही उठाए गए हैं। चक्रवात यास के कल (गुरुवार) सुबह तक झारखंड पहुंचने की संभावना है।

इस बीच रेलवे ने भी चक्रवात के खतरे के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए कई ट्रेनों को आज रद्द कर दिया है। पूर्व-मध्य रेलवे (East central railways) ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया है।

यह भी पढ़ें :- चक्रवात Yaas ने बंगाल-ओडिशा में बरपाया कहर, तेज आंधी के साथ भारी बारिश से स्थिति खौफनाक

बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान यास की आशंका को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने सुरक्षात्मक रूप से खुलने और पहुंचने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है। इसके अलावा इस मार्ग से होकर गुजरने वाली अन्य कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी रद्द किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा 'यात्री संख्या में निरंतर कमी एवं कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से पटना, दानापुर, राजगीर, गया एवं सासाराम से चलाई जाने वाली 02 जोड़ी एक्सप्रेस एवं 02 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा'।

ये एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें रद्द

1. 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (27 मई से अगले आदेश तक रद्द)

2. 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ( 28 मई से अगले आदेश तक रद्द)

3. 03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ( 27 मई से अगले आदेश तक रद्द)

4. 03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (28 मई से अगले आदेश तक रद्द)

यह भी पढ़ें :- चक्रवात Yaas ने ओडिशा सीमा को किया पार, गुरुवार को पहुंचेगा झारखंड

ये मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रद्द

1. 03275 पटना-गया मेमू स्पेशल ट्रेन (27 मई से अगले आदेश तक रद्द)

2. 03276 गया-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन (27 मई से अगले आदेश तक रद्द)

3. 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल ट्रेन (27 मई से अगले आदेश तक रद्द)

4. 03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल ट्रेन (27 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी)

अन्य कई ट्रेनें रद्द

आपको बता दें कि रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनें के परिचालन को भी अस्थायी तौर रद्द किया गया है। इनमें ये तमाम ट्रेनें शामिल हैं।

- पटना-एणार्कुलम स्पेशल ट्रेन 27 एवं 28 मई को रद्द रहेगा।
- पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन 27 मई को रद्द रहेगा।
- जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन 29 मई को रद्द रहेगा।
- पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द रहेगा।
- टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा।
- पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन तथा भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द रहेगा।
- पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा।
- भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द रहेगा।
- नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन तथा छपरा-टाटा स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द रहेगा।
- टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन 27 मई को रद्द रहेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.