Header Ads

Patrika Positive News: केंद्र सरकार की बड़ी योजना, इस साल के अंत तक सभी को लगेगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की नई लहर के बीच फैले खौफ के बीच पत्रिका आपके लिए अच्छी और सकारात्मक खबरें ( Patrika Positive News ) प्रमुखता से सामने ला रहा है। इस कड़ी में सबसे ताजा खबर यह है कि भारत सरकार इस साल के अंत तक सभी देशवासियों को कोरोना वैक्सीन लगा देगी।

Must Read: कोरोना वायरस की तीसरी लहर रोकी नहीं जा सकती, केंद्र सरकार ने कहा तैयार रहे

देशभर में घरों और परिवारों को तबाह कर रहे कोरोना वायरस के खिलाफ अंतिम जीत की संभावना जाहिर करते हुए कोविड-19 टीकों पर नेशनल टास्क फोर्स के प्रमुख ने गुरुवार को कहा कि भारत के पास दिसंबर तक सभी नागरिकों को टीका लगाने के लिए पर्याप्त खुराक होंगी।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल ने कहा कि अगस्त और दिसंबर के बीच देश में 216 करोड़ वैक्सीन की खुराक उपलब्ध होंगी, जिसका अर्थ है कि हर भारतीय के टीकाकरण के बाद अतिरिक्त खुराकें होंगी।

पॉल ने कहा, "Sputnik V वैक्सीन पहले ही भारत पहुंच चुकी है। मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इसके अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होने की संभावना है। हमें उम्मीद है कि वहां (रूस) से आई सीमित मात्रा की बिक्री अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।"

Must Read: भारत में कोरोना के तांडव के बीच अच्छी खबर, टॉप डॉक्टर ने बताया कैसे रहें सुरक्षित

नैजल स्प्रे वैक्सीन भी आएगी

जानकारी के मुताबिक दिसंबर से पहले भारत में भारत बायोटेक की इंट्रानैजल स्प्रे वैक्सीन भी उपलब्ध होगी। बताया गया है कि देश में इसकी 10 करोड़ डोज उपलब्ध कराई जाएंगी।

जानिए किस वैक्सीन की कितनी खुराकें होंगीः

  • Covishield: 75 करोड़ खुराक
  • Covaxin: 55 करोड़ खुराक
  • Bio E sub unit vaccine: 30 करोड़ खुराक
  • Zydus Cadila DNA: 5 करोड़ खुराक
  • SII Novavax : 20 करोड़ खुराक
  • Bharat Biotech intranasal: 10 करोड़ खुराक
  • Genova mRNA: 6 करोड़ खुराक
  • Sputnik V: 15.6 करोड़ खुराक


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.