Header Ads

Patrika Positive News: एक माह बाद राजधानी दिल्ली में आई राहत की खबर

नई दिल्ली। कोरोना की नई लहर से जबर्दस्त ढंग से प्रभावित रही राजधानी दिल्ली में करीब एक माह बाद राहत की खबर आई है। जगह-जगह सख्त लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8,506 नए मामले दर्ज किए गए हैं और यह एक महीने में पहली बार ऐसा हुआ है कि नए मामलों की संख्या 10,000 से नीचे है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस के चलते शहर में पिछले 24 घंटों में 289 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर के चलते 11 अप्रैल को पहली बार 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए थे और पिछले कुछ दिनों से इनमें गिरावट देखेने को मिली है।

वहीं, दिल्ली में अब नए कोरोना केस का पॉजिटिविटी रेट घटकर 12.40 प्रतिशत हो गया है, जो 12 अप्रैल के बाद सबसे कम है। अब शहर में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 13,80,981 पहुंच चुकी है और इसमें 71,794 सक्रिय मामले हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस महामारी से अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,907 पहुंच गई है। जबकि यहां की कोरोना मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में 54,042 आरटी-पीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रू नैट टेस्ट और 14,533 रैपिड एंटीजन परीक्षणों सहित कुल 68,575 परीक्षण किए गए। इसके बाद दिल्ली में अब तक किए गए कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 1,81,69,856 पहुंच चुकी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,23,517 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 82,943 ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की और 40,574 ने अपनी दूसरी खुराक ली। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक टीकाकरण किए गए लाभार्थियों की कुल संख्या 43,45,825 है।

गौरतलब है कि COVID-19 संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली 19 अप्रैल से बंद है। लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा था कि कोवैक्सिन का स्टॉक राष्ट्रीय राजधानी में लगभग समाप्त हो गया है और केवल 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविशीशील्ड वैक्सीन के लिए 2-3 दिनों का स्टॉक बचा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.