Header Ads

एयर इंडिया के बाद Domino's के डेटा पर हैकरों ने लगाई सेंध, 18 करोड़ यूजर्स का डिटेल हैक

नई दिल्ली। भारत में लगातार साइबर हमले की घटना बढ़ती जा रही है। बीते दिन एयर इंडिया के लाखों यूजर्स का डाटा हैक होने की खबर सामने आने के बाद अब मशहूर पिज्जा ब्रैंड Dominos के यूजर्स का डाटा लीक होने की होने की बड़ी खबर सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, डोमिनोज के 18 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हुआ है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट के अनुसार, 18 करोड़ ऑर्डर्स का डेटा डॉर्क वेब पर उपलब्ध हो चुका है। 16 अप्रैल 2021 को हैकर्स ने दावा किया था कि उसने 13TB Dominos डेटा का एक्सेस पा लिया है।

यह भी पढ़ें :- GOOGLE की ये SERVICE होने जा रही बंद, कर लीजिए डेटा सुरक्षित वरना उड़ जाएगा सारा DATA

जानकारी के अनुसार हैकर के पास 180,00,000 ऑर्डर्स की जानकारी है जिसमें यूजर्स का फोन नंबर, ईमेल, एड्रेस, पेमेंट डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड की जानकारी शामिल है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट राजशेखर राजारिया ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया है कि एक बार फिर से Dominos का डेटा लीक हुआ है।

उन्होंने बताया कि 18 करोड़ यूजर्स का डेटा सर्च इंजन पर उपलब्ध हो चुका है। राजशेखर राजारिया ने बताया है कि इसमें वे यूजर्स शामिल हैं जो हमेशा Dominos से खरीदारी करते हैं। ऐसे में सभी का पर्सनल डेटा लीक हो चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.