Header Ads

Coronavirus In India: देश में नहीं थम रहा कोविड का कहर, जानिए बीते 24 घंटे में नए केस और मौत का आंकड़ा

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना ( Coronavirus in india ) की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई राज्यों में तो हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। तमाम पाबंदियों के बाद भी कोरोना के नए मामलों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है। खास बात यह है कि देश में पिछले 12 दिन से लगातार 3 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं, जो डराने वाला आंकड़ा है।

बीते 24 घंटे की बात करें तो देश में 3.50 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जबकि 3,071 मरीजों ने इस महामारी के चलते दम तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ेँः कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच इस राज्य ने भी लगाया संपूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्या है गाइडलाइन

कोरोना की तेजी से बढ़ती रफ्तार ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। कई राज्यों ने बेकाबू हालातों के बीच कड़ी पाबंदियां लागू कर दी हैं। इनमें धारा 144 से लेकर नाइट कर्फ्यू और कंप्लीट लॉकडाउन भी लगा दिया है।
बावजूद इसके कोविड के नए मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

हालांकि एक दिन पहले के मुकाबले इसमें थोड़ी राहत जरूर मिली है। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 79 हजार 882 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। नए मरीजों के सामने आने के बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है।

150 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से ज्यादा
देश के 12 राज्‍यों में संक्रमण की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है बनी हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो 150 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से भी ज्यादा है, जबकि 250 जिलों में संक्रमण दर 10 से 15 फीसदी के बीच बनी हुई है।

महाराष्ट्र में नहीं थम रही रफ्तार
देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां दूसरी लहर में भी कोरोना की रफ्तार सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। रविवार को कोविड-19 के 56 हजार 647 नए मामले सामने आए, जबकि 669 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई।

यह भी पढ़ेँः नर्स नीलम ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लोगों को लगाई Corona Vaccine

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47 लाख 22 हजार 401 और मृतक संख्या 70,284 हो गई है।

बीते 24 घंटे के दौरान 51 हजार 356 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में 6 लाख 68 हजार 353 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि अब तक 39 लाख 81 हजार 658 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.