Header Ads

कोरोना महामारी के बीच CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 50 हजार की मदद, 2500 पेंशन और न जानें क्या-क्या?

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट ( Coronavirus Crisis ) के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) ने इस महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम के जरीवाल ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के कारण जिन बच्चों के सिर से मां-बाप का सांया उठ गया है, उनको बतौर आर्थिक मदद 2500 रुपए महीना दिए जाएंगे। इसके साथ ही ऐसे बच्चों को शिक्षा भी निशुल्क मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जरूरतमंद लोगों को बिना कार्ड के भी हर महीने 10 किलो राशन दिया जाएगा।

कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा बढ़ा, CM केेजरीवाल नेे केंद्र को सुझाया बचाव का यह उपाय

 

COVID-19: हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत तो मुख्यमंत्री के खिलाफ कराई FIR दर्ज

10 किलो राशन मुफ्त में दिया जाएगा

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से भी इन राशन कार्ड धारकों को पांच किलो प्रति माह राशन दिया जा रहा है। इस हिसाब से अब इनको 10 किलो राशन मुफ्त में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले चार-पांच दिनों में मैं और मेरे मंत्रियों ने इस बात पर गहरा चिंतन किया कि कोरोना प्रभावित लोगों को की मदद किस-किस प्रकार से की जा सकती है। कहां-क हां लोग मुसीबत में है और कहां-कहां से पैसा बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया सभी जगहों से पैसा बचाकर इस योजना को अमलीजामा पहनाया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.