महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में C-60 कमांडो की कार्रवाई में 13 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी

गढ़चिरौली। कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा सीमा पर नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब इसी कड़ी में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाते हुए 13 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और अभी भी तलाशी अभियान जारी है। गढ़चिरौली के पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) संदीप पाटिल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि सुबह तक मुठभेड़ में कम से कम 13 नक्सलियों को मार गिराया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस का यह ऑपरेशन एतापल्ली के कोटमी के पास जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। वहीं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सलियों के खिलाफ यह ऑपरेशन घनटाद में चल रहा है, जिसे पुलिस की C-60 यूनिट अंजाम दे रही है।
संदीप पाटिल ने कहा कि भारी संख्या में नक्सली जंगल में एक बैठक के लिए एकत्र हुए थे। विशिष्ट सूचना के आधार पर पुलिस दल और सी-60 कमांडो ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरु किया। इस दौरान दोनों पक्षों में मुठभेड शुरू हो गई। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 13 नक्सलियों को मार गिराया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment